लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 23 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के कैंपस कृषि महाविद्यालय जमुनाबाद में लक्ष्य फेशर कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कृषि अधिष्ठाता डॉ. अनिल कुमार सिंह और डॉ. रविन्द्र नाथ वर्मा द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर नव प्रवेशित छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनकी दर्शकों ने सराहना की। कार्यक्रम के दौरान आयोजित मिस्टर फेशर प्रतियोगिता में रीतेश कुमार को मिस्टर फेशर चुना गया, जबकि अमन सैनी और सचिन कुमार क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय रनरअप रहे। कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय के सह-पाध्यापक डॉ. आनन्द कुमार पाण्डेय ने छात्रों को लक्ष्य के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सही दिशा, अनुशासन और ...