बाराबंकी, दिसम्बर 5 -- बाराबंकी। बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत व्यायाम शिक्षिका रीतू पाठक ने जनपद का नाम रोशन किया है। उन्हें बलिया में आयोजित 69वीं नेशनल स्कूल गेम्स टूर्नामेंट में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा कुश्ती प्रतियोगिता का फील्ड ऑफिसर नियुक्त किया गया है। रीतू पाठक इससे पूर्व भी कई राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय व अंतर राष्ट्रीय विद्यालयीय प्रतियोगिताओं में महत्वपूर्ण पदों पर दायित्व निभा चुकी हैं। रीतू पाठक सीनियर नेशनल खो-खो खिलाड़ी रह चुकी हैं तथा नॉर्थ ज़ोन यूनिवर्सिटी में चार बार प्रतिभाग कर चुकी हैं। वर्ष 2022-23 में अंडर-14 टीम की सिलेक्टर, 2022 से अब तक अंडर-17 खो-खो सिलेक्टर और सीनियर महिला टीम की कोच के रूप में भी उन्होंने उत्कृष्ट कार्य किया है। उनकी इस उपलब्धि पर यूटा अध्यक्ष आशुतोष कुमार, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक दिलीप...