फरीदाबाद, सितम्बर 8 -- फरीदाबाद। शहर की रामलीला कमेटियों द्वारा रिहर्सल अब अंतिम चरणों में पहुंच गई है। रिहर्सल के साथ अब रामलीलाओं के मंच भी सजना शुरू हो गए हैं। श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के प्रमुख कलाकार रामलीला के मंचन के दौरान रावण वध तक फर्श पर सोते हैं और सात्विक भोजन करते हैं। कलाकार त्रेता युग में भगवान राम को दिए गए वनवास अनुभव करने का प्रयास करते हैं। श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के निर्देशक हरीश चंद्र आजाद ने बताया कि भगवान राम का किरदार निभाने वाले शिवम बत्रा, लक्ष्मण की भूमिका में रहने वाले वेदांश खरबंदा, माता सीता की भूमिका में रहने वाली कंगना खरबंदा और भक्त हनुमान के किरदार निभाने वाले रोहित खरबंदा रामलीला के मंचन के दिनों के दौरान फर्श पर सोते हैं और सात्विक भोजन करते हैं। इस दौरान प्याज, लहसुन, शराब व मांसाहार से पूरी तरह ...