पटना, अप्रैल 16 -- बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। लेकिन चुनाव से पहले राजनीतिक दल एक-दूसरे पर हमले का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहते हैं। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अक्सर अपने एक्स हैंडल पर बिहार में अपराधों की सूची शेयर करते हैं और बिहार की एनडीए सरकार पर हमला करते हैं। अब बिहार बीजेपी की तरफ से अपने आधिकारी एक्स हैंडल पर एक पोस्टर शेयर किया गया है और राष्ट्रीय जनता दल पर बड़ा हमला बोला गया है। बिहार बीजेपी ने इस पोस्टर में राजद के तीन विधायकों की तस्वीर दिखाते हुए दावा किया है कि यह तीनों विधायक फरार हैं और पुलिस को इनकी तलाश है। बीजेपी ने इन तीनों विधायकों को वांटेड बताया है और दावा किया है कि पुलिस को इनकी तलाश है। यह भी पढ़ें- तेजस्वी ने दिया लालू यादव की सेहत का अपडेट, बोले- जल्द पटना आ जाएंगे यह भी पढ़ें- बिहार...