भागलपुर, जुलाई 2 -- बिहार के भागलपुर जेल में बंद राजद विधायक रीतलाल यादव अभी मायागंज स्थित अस्पताल में इलाजरत हैं। सोमवार को तबीयत बिगड़ने पर विशेष केंद्रीय कारा से लाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कैदी वार्ड में उन्हें भर्ती कराया गया है। रीतलाल यादव की पत्नी ने आरोप लगाया था कि जेल के अंदर उनके पति को मारने की साजिश हो रही है। लेकिन अब भागलपुर विशेष केंद्रीय कारा के अधीक्षक ने बताया है कि आखिर रीतलाल यादव की तबीयत कैसे बिगड़ गई दरअसल पटना से सटे दानापुर से राष्ट्रीय जनता पार्टी के विधायक रीतलाल यादव 26 जून से जेल के अंदर अनशन कर रहे थे। इसी वजह से उनकी तबीयत बिगड़ी थी। विशेष केंद्रीय कारा के अधीक्षक राजीव झा ने बताया कि विशेष सुविधाओं की मांग को लेकर उन्होंने अनशन शुरू किया था। उन्हें काफी समझाने की कोशिश की गई पर वे नहीं माने। उन्ह...