नई दिल्ली, जून 22 -- पटना पुलिस ने अपराध से संपत्ति अर्जित करने वाले बदमाशों की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पश्चिम नगर पुलिस ने ऐसे 18 आरोपितों की सूची तैयार की है। इनमें दानापुर से राजद विधायक रीतलाल यादव के साले शैलेंद्र उर्फ चिक्कू का नाम भी शमिल है। पुलिस ने कुर्की का प्रस्ताव न्यायालय को भेजा है। कोर्ट से आदेश मिलते ही सभी की संपत्ति जब्त की जाएगी। एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पटना पुलिस अपराधियों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 107 के अनुसार कार्रवाई कर रही है। बिल्डर कुमार गौरव से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में विधायक रीतलाल और उनके सहयोगी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। मुकदमा के बाद से ही आरोपित फरार चल रहे थे। छापेमारी में आरोपितों के ठिकाने से लाखों रुपये नकद सहित 77 लाख के ब्लै...