गिरडीह, जनवरी 14 -- हीरोडीह, प्रतिनिधि। कोडरमा संसदीय क्षेत्र से पांच बार सांसद रहे रीतलाल प्रसाद वर्मा की 22वीं पुण्यतिथि गुरुवार को मनाई जाएगी। कार्यक्रम उनके पैतृक आवास भंडारो स्थित कुशवाहा कॉलेज परिसर स्थित समाधि स्थल पर आयोजित होगा। समारोह की शुरुआत वैदिक पूजा-अर्चना से की जाएगी। स्व. वर्मा के पुत्र एवं झामुमो नेता प्रणव वर्मा सहित पूरा परिवार, समर्थक और क्षेत्रवासी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। स्व. वर्मा का जन्म 01 फरवरी 1938 को जमुआ प्रखंड के भंडारो (तत्कालीन हजारीबाग, वर्तमान गिरिडीह जिला) में किसान परिवार में हुआ था। उन्होंने रांची विश्वविद्यालय से विधि की शिक्षा प्राप्त की और वकालत को अपना पेशा बनाया। इसके बाद वे सक्रिय राजनीति में आए। वर्ष 1967 में वे भारतीय जनसंघ से जुड़े। वर्ष 1972 में जनसंघ के टिकट पर जमुआ विधानसभा क्षे...