फरीदाबाद, दिसम्बर 7 -- फरीदाबाद। स्पेशल अचीवर्स चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विश्व दिव्यांग सप्ताह के अवसर पर रीढ़ की हड्डी की चोट की रोकथाम को लेकर व्हीलचेयर जागरूकता रैली का आयोजन के.एल मेहता दयानन्द पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल एनएच-एक पर किया गया। इस मौके पर स्पेशल अचीवर्स की फांऊडर चेयरपर्सन माधवी हंस,मैनेजिंग ट्रस्टी पंकज हंस व ट्रस्टी टेकचन्द नन्द्राजोग(टोनी पहलवान) ने महापौर प्रवीण बतरा जोशी का स्वागत किया। इस अवसर पर मौजूद अतिथियों ने जागरूकता रैली को हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर मौजूद डॉ. एच. एस. छाबड़ा ने कहा कि यह मेरे लिए फऱीदाबाद में आयोजित प्रेरणादायक व्हीलचेयर रैली में भाग लेना एक सम्मान की बात है। यह आयोजन सिर्फ़ एक मार्च नहीं है; यह एक साहसिक घोषणा है - कि गतिशीलता, सम्मान और समान अवसर प्रत्येक मानव का अधिकार हैं। वि...