लखीमपुरखीरी, नवम्बर 5 -- लखीमपुर, संवाददाता। राजकीय पुस्तकालय में डिजिटल रीडिंग हाल बनाने की क्रिटिकल गैप से स्वीकृति मिलने के बाद मंगलवार की दोपहर में सीडीओ अभिषेक कुमार ने अधिकारियों के साथ निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पता चला कि जिस तरफ हाल बनाने के लिए आरएलडी के इंजीनियर ने जमीन की नपाई की उधर एक पुराना पेड़ लगा है। जगह भी कम है। जबकि ठीक उसके सामने बड़ा हाल बनाने की जमीन उपलब्ध है। इस पर सीडीओ ने आरएलडी के जेई को जमकर फटकार लगाई। सीडीओ ने कहा कि जब बड़ा हाल निर्माण के लिए जमीन है तो छोटा हाल बनाने वह भी ऐसी जगह पर जहां पुराना पेड़ लगा है उस जमीन को क्यों चिन्हित की। निर्माण की जद में आने पर यह पेड़ भी काटना पड़ेगा। इस पर सीडीओ का पारा चढ़ गया। इंजीनियर को फटकार लगाते हुए सामने पड़ी जमीन पर हाल निर्माण कराने का निर्देश ...