हल्द्वानी, नवम्बर 22 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। एमबीपीजी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग ने शनिवार को रीडिंग फेयर प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें छात्र-छात्राओं ने मॉडल, प्रोजेक्ट, चार्ट और मौखिक प्रस्तुति के माध्यम से अपनी प्रिय किताब के बारे में बताया। प्रतियोगिता में दिवाकर जोशी और आयुष मेहता प्रथम, निवेदिता सिजवाली द्वितीय, हरलीन कौर तृतीय स्थान पर रही। मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो. एनएस बनकोटी ने छात्रों की विविध रुचि की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजन पढ़ने की आदत को बढ़ावा देने के साथ-साथ छात्रों में रचनात्मकता और आत्मविश्वास जगाते हैं। संचालन किरण मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो. नीलोफर अख्तर, डॉ. अंजू, डॉ. दीपा, डॉ. कविता पंत, डॉ. आभा त्रिपाठी, डॉ. अक्षय गुरुरानी, डॉ. दीक्षा त्रिपाठी, गुलनाज, भावेश सहित विभाग के अन...