लोहरदगा, सितम्बर 10 -- लोहरदगा, संवाददाता।राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत बच्चों में पढ़ने की आदत विकसित करने और शिक्षा की मजबूत नींव रखने के उद्देश्य से लोहरदगा ज़िले में रीडिंग कैम्पेन-2025 का आयोजन किया गया। इस दौरान लोहरदगा के सभी प्रखंडों और स्कूलों में विविध गतिविधियां आयोजित की गईं। 15 अगस्त को राज्य के द्वारा मोबाइल लाइब्रेरी वैन का शुभारंभ किया गया। जिससे विद्यार्थियों को पुस्तकों तक सरल पहुंच उपलब्ध हुई। 20 अगस्त को प्लेज रीडिंग टाइम-पठन प्रतिज्ञा- आयोजित किया गया। 25 अगस्त मुख्य वाचन और जोड़ों में पठन सम्पन्न हुआ। 27 अगस्त को विद्यालय स्तर पर अभिनय और नाटक प्रस्तुत किए गए। 29 अगस्त को कहानी कथन-स्थानीय लोककथाओं सहित-आयोजित किया गया। एक सितम्बर को रीड-अ-थॉन (एक साथ पठन) का आयोजन किया गया। तीन सितम्बर को सम्मान समारोह और अभ...