भागलपुर, जुलाई 1 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में कई शिक्षकों को रीडर से एसोसिएट प्रोफेसर में नामित करने मामले की पूरी जांच होगी। इसके लिए कुलपति प्रो. जवाहर लाल के निर्देश पर तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। इसमें सोशल साइंस के डीन, साइंस के डीन और कॉमर्स के डीन को शामिल किया गया है। इसकी अधिसूचना सोमवार को कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने जारी कर दी है। कमेटी को तीन दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...