प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 18 -- रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। गांव में बिलिंग करने वाले मीटर रीडर ने खराब मीटर का बहाना बताकर लोगों से उसे बदलवाने के नाम पर पैसे ले लिया, जिसकी शिकायत पीड़ित ने कई बार अधिकारियों से की, किंतु अब तक न तो मीटर लगा और न ही पैसा वापस किया गया। विद्युत उपकेंद्र दिलीपपुर के गनईडीह निवासी अकबर अली ने शिकायती पत्र में बताया कि उनके गांव के रीडर ने मीटर खराब होने पर बदलवाने के नाम पर उससे दो हजार रुपये ले लिया तथा मीटर निकाल लिया। बाद में वही पुराना मीटर भी लगा दिया। पीड़ित ने बताया कि इसी तरह गांव के अलीम तथा सादाब से भी रीडर ने पैसे लेकर मीटर बदलवाने के नाम पर पैसे लिया, किंतु एक वर्ष से अधिक बीतने के बाद भी न तो मीटर बदला गया और न ही पैसा वापस किया गया। इतना ही नहीं रीडर ने अपना मोबाइल नंबर भी बंद कर रखा है, जिससे लोग ...