अल्मोड़ा, जून 22 -- रानीखेत, संवाददाता। क्षेत्र के प्राचीन एवं प्रसिद्ध ऋषेश्वर रीठा महादेव मंदिर में शिव महापुराण रुद्र महायज्ञ में छठे दिन भगवान शंकर के पावन विवाह प्रसंगों का दिव्य वर्णन किया गया। कथा वाचक व्यास राजेंद्र तिवारी ने श्रद्धालुओं को भगवान शिव के विवाह प्रसंग का बखान किया। व्यास ने कहा कि जहां देवताओं, गुरुओं और पवित्र संबंधों का अपमान होता है, वहां का त्याग कर देना ही अच्छा है। श्रद्धालुओं ने गहराई से कथा को आत्मसात किया। संरक्षक महंत हरिदास महाराज के सानिध्य में चल रहे इस महायज्ञ में हवन-पूजन व भक्ति संगीत के साथ वातावरण भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। कथा के बाद भंडारे का आयोजन हुआ। मंदिर समिति की ओर से अध्यक्ष आचार्य कमलेश सती, कोषाध्यक्ष मनोज सती, रणजीत सिंह नेगी, पंकज खाती, चन्दन मठप...