चम्पावत, जून 9 -- चम्पावत, संवाददाता। लधियाघाटी के रीठासाहिब में तीन दिनी जोड़ मेला शुरू हुआ। एसडीएम नीतेश डांगर, कारसेवा प्रमुख बाबा बच्चन सिंह, बाबा सुरेंद्र सिंह और गुरुद्वारा प्रबंधक बाबा श्याम सिंह ने मेले का शुभारंभ किया। गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ की लड़ी से माहौल भक्तिमय हो गया। मेले में देश विदेश से सिख श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया है। रीठासाहिब में सोमवार को तीन दिनी जोड़ मेला शुरू हुआ। मेले में सुबह गुरु ग्रंथ साहिब के पाठ की लड़ी शुरू हुई। सिख श्रद्धालुओं ने लधिया और रतिया नदी के संगम पर पवित्र स्नान किया। मेले में देश विदेश से सिख श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया है। जगह-जगह पर सिख संगत लंगर का आयोजन किया। जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मेले में स्थानीय और बाहरी क्षेत्रों से आए व्यापारियों ...