चम्पावत, मार्च 4 -- पाटी। पाटी ब्लाक के रीठा साहिब टांण गांव में स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को जिला क्षय रोग केंद्र चम्पावत के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस दौरान टीम ने 100 लोगों के स्वास्थ्य संबंधी जांच के साथ ही दवाईयां का वितरण किया। वरिष्ठ उपचार परिवेक्षक विकास थ्वाल ने बताया कि शिविर में 50 लोगों के छाती के एक्स-रे तथा साथ ही क्षय रोग की जांच के लिये 30 लोगों के बलगम का सेम्पल भी लिया गया। इसके साथ ही 20 लोगों की खून की जांच की गई। साथ ही दवाईयों का वितरण भी किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव एक्स-रे मशीन लाने के लिये स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया। इस दौरान डा गुरुप्रीत सिंह, फार्मेसिस्ट हरीश रावत, एक्स-रे टैक्नीशियन कमल राजन, विकास थ्वाल, नीरज,सुनीता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...