जमशेदपुर, अगस्त 6 -- जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में क्षेत्रीय तैराकी चैंपियनशिप 2025' का आयोजन किया गया। मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल की मेजबानी में आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभाशाली युवा तैराकों ने भाग लिया।विद्यालय की प्रधानाचार्या संगीता सिंह ने स्वागत भाषण दिया। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अखिलेश कुमार दुबे ने इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महासचिव डॉ डीपी शुक्ल समेत अन्य सभी सदस्य तथा शिक्षकगण उपस्थित थे।अंत में आयोजक समिति ने सभी प्रतिभागियों, कोच, अधिकारियों को उनके अथक प्रयासों और समर्पण के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवा तैराकों की असाधारण प्रतिभा और खेल भावना का विकास करना था। इसमें विजेता- जमशेदपुर जोन बना तो उपविजेता पटना जोन और ओवरऑल चैंपियन जमशेद...