बागेश्वर, अप्रैल 30 -- केंद्रीय विद्यालय के खिलाड़ियों ने रीजनल स्पोर्ट्स मीट 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विद्यालय के 27 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें 25 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक जीते। विद्यालय पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया। विद्यालय के प्राचार्य चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि विद्यालय के खिलाड़ियों ने 11 स्वर्ण, पांच रजत तथा नौ कांस्य पदक जीते हैं। 13 खिलाड़ियों का केंद्रीय विद्यालय संगठन की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। इधर, बाक्सिंग कोच सुंदर गढ़िया ने बताया ने बताया की केंद्रीय विद्यालय के मुक्केबाज सुहानी खेतवाल, कुमकुम डंगवाल, जयंत गढ़िया ने गोल्ड तथा हिमांशु कोरंगा, मन्नु खेतवाल ने सिल्वर जीता है। उन्होंने बताया कि यह प्रतियागिता 29 अप्रैल तक देहरादून में खेली गई। कहा कि इस ...