खगडि़या, दिसम्बर 15 -- परबत्ता, एक प्रतिनिधि। द्वितीय बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम के अंतर्गत रीजनल लेवल कार्यक्रम बांका में संपन्न हुआ। जिसमें खगड़िया जिले से उत्क्रमित हाई स्कूल रामपुर उर्फ रहीमपुर की छात्रा प्रिया कुमारी का प्रोजेक्ट चयन किया गया है। रीजनल स्तर पर कुल 12 प्रोजेक्ट चयनित किए गए। प्रिया कुमारी का प्रोजेक्ट तापमान का गाय के दूध उत्पादन पर प्रभाव विषय पर अपना शोध और मॉडल प्रस्तुत किया। अपने अध्ययन में उन्होंने बताया कि अधिक गर्मी और तेज धूप के कारण गायों के दूध उत्पादन में स्पष्ट कमी आती है। इसके साथ ही उन्होंने एक ऐसा व्यावहारिक प्रोजेक्ट मॉडल भी तैयार किया, जिससे दूध उत्पादन को प्रतिदिन बढ़ाने की संभावना दिखाई गई है। उनके शोध में पशुपालकों की दैनिक समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सरल और कम लागत वाले समाधान प्रस्तुत किए ग...