देहरादून, जून 10 -- देहरादून। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने राज्य के विभिन्न लंबित मुद्दों को लेकर मंगलवार को दिल्ली में कई मंत्रालयों के सचिवों से मुलाकात की। आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव श्रीनिवास कटिकिथला से भेंट के दौरान उन्होंने रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) को दिल्ली-मेरठ मार्ग से आगे हरिद्वार और ऋषिकेश तक विस्तारित करने का आग्रह किया। केंद्रीय सचिव ने संबंधित प्रस्ताव का परीक्षण कराने का भरोसा दिया है। मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव समीर कुमार सिन्हा, वन एवं पर्यावरण सचिव तनमय कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता सचिव अशोक केके मीणा, रक्षा सचिव राजेश कुमार, एमएसएमई सचिव सुभाष चंद्र लाल दास, ग्रामीण विकास सचिव शैलेंद्र कुमार सिंह, सूचना एवं प्रसारण सचिव संजय जाजू से भेंट के दौरान राज्य के विभिन्न योजनाओं...