मधुबनी, अगस्त 29 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। बिहार ग्रामीण बैंक रिटायर्ड यूनियन की बैठक शुक्रवार को स्थानीय कर्मचारी महासंघ कार्यालय में हुई। अध्यक्षता कमल कुमार कमलेश ने की। सभा को संबोधित करते हुए यूनाइटेड फॉर्म रिटायर यूनियन के सचिव राम शंकर प्रसाद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज रीजनल पेंशनरों पेंशन अपडेशन लगभग 30 सालों से नहीं हुआ है। जिसके कारण पेंशनरों में काफी आक्रोश है। जबकि रिजर्व बैंक में पेंशन अपडेशन हो गया है। किंतु सरकारी बैंकों में पेंशन अपडेशन नहीं हुआ है। जिसके कारण रिटायर्ड बैंक कर्मियों में काफी आक्रोश है। जबकि सरकारी बैंकों में हर 10 साल पर पेय रिवीजन के साथ पेंशन अपडेशन हो जाता है, किंतु अभी तक सरकारी बैंकों में पेंशन अपडेशन नहीं हुआ है। इसके कारण पेंशनरों की ओर से धरना प्रदर्शन सभी जगह किया जा रहा है। सभा को संबोध...