जमशेदपुर, अगस्त 3 -- लोयोला स्कूल, टेल्को के विद्यार्थियों ने सीआईएससीई रीजनल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है। अंडर-14 वर्ग में कौशिकी कुमारी ने 42-46 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। इसी वर्ग में निशु उरांव (24-26 किग्रा), शान मुर्मू (38-40 किग्रा) और ईमोन मित्रा (44-46 किग्रा) का राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ है। अंडर-17 में शंभवी मिश्रा को 66-70 किलोग्राम भार वर्ग में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चुना गया है। ये सभी पांच खिलाड़ी अब राष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन करेंगे। स्कूल प्रबंधन ने सभी विजेताओं और उनके प्रशिक्षक कार्तिक को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...