गाज़ियाबाद, अगस्त 6 -- गाजियाबाद। सीआईएससीई रीजनल कराटे प्रतियोगिता में जिले के विद्यार्थियों ने गाजियाबाद का परचम लहराते हुए दो गोल्ड और सात रजत समेत कुल नौ पदक हासिल किए हैं। वहीं, तीन खिलाड़ी चौथे स्थान पर रहे। गोल्ड जीतने वाले अब सीआईएससीई राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। कानपुर के डॉ. वेदस्वरूप पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में गाजियाबाद के नंदग्राम स्थित सेंट जोसेफ एकेडमी के 13 खिलाड़ियों में से नौ खिलाड़ियों ने पदक जीते। गाजियाबाद जॉन के कराटे टीम कोच अमरदीप ने बताया कि प्रतियोगिता में 12 जॉन के लगभग 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें सेंट जोसेफ एकेडमी के अंडर-19 में दक्ष चौधरी ने और अंडर-17 में दिव्यांश कुमार ने गोल्ड जीता है। अंडर-17 में आदित्य कुशवाह, प्रिंस कुमार, लवानिया त्यागी तथा प्रियांश साग...