महाराजगंज, अप्रैल 23 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जवाहर नवोदय विद्यालय में रीजनल लेवल एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन हो गया। दो दिनों तक चलने वाले इस महा प्रतियोगिता में वाराणसी ए की टीम चैम्पियन रही। आगरा ए को दूसरा व लखनऊ ए को तीसरा स्थान मिला। स्थान पाए सभी खिलाड़ियों को प्राचार्य राकेश कुमार राय ने मेडल, शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अंडर 14 में 100 मीटर दौड़ में वाराणसी ए को पहला, आगरा ए को दूसरा व आगरा बी को तीसरा स्थान, 200 मीटर दौड़ में वाराणसी ए को पहला, आगरा ए को दूसरा व लखनऊ ए को तीसरा, 400 मीटर दौड़ में आगरा बी को पहला, लखनऊ बी को दूसरा व वाराणसी बी को तीसरा स्थान मिला। 600 मीटर दौड़ में लखनऊ बी को पहला, आगरा ए को दूसरा व लखनऊ ए को तीसरा स्थान मिला। लंबी कूद में वाराणसी ए को पहला, आगरा बी को दूसरा, लखनऊ बी को तीसरा, ऊंची...