अलीगढ़, दिसम्बर 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। भूजल स्तर की स्थिति जनपद में ठीक नहीं है। अंडर ग्राउंड वाटर रीचार्ज करने से अधिक शहर के लोग पानी का दोहन कर रहे हैं। भूजल विभाग की रिपोर्ट कह रही है कि लोग रीचार्ज औसत से पानी अधिक निकाल रहे हैं। जिससे आने वाले समय में स्थिति बिगड़ सकती है। जल संचयन को लेकर लोगों को जागरूक होना होगा। भूजल विभाग के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों से ज्यादा शहरी क्षेत्र के लोग पानी का दोहन कर रहे हैं। शहरी क्षेत्र में अगर 100 लीटर पानी रीचार्ज कर रहे हैं तो 411.92 लीटर पानी निकाल रहे हैं। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में पानी निकालने का आकड़ा सौ लीटर रीचार्ज पर 60 से 90 लीटर है। पानी के स्टेट ऑफ डेवलपमेंट (खपत) से ही एरिया सेफ, क्रिटिकल व सेमी क्रिटिकल में पहुंचती है। यही कारण है कि जनपद के पांच ब्लाक सेमीक्रिटिकल में शामि...