नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- Reliance Jio अपने यूजर्स को सिर्फ डाटा और कॉलिंग ही नहीं, बल्कि प्रीमियम एंटरटेनमेंट भी दे रहा है। कंपनी ने अपने नए JioTV Premium Prepaid Packs के जरिए मोबाइल रिचार्ज को एक कॉम्प्लीट एंटरटेनमेंट पैक बना दिया है। इन प्लान्स में यूजर्स को डाटा, कॉलिंग, SMS के साथ-साथ कई बड़े OTT प्लेटफॉर्म्स के प्रीमियम कंटेंट का एक्सेस भी मिलता है। ये प्लान एकसाथ 10 OTT सेवाओं का ऐक्सेस देते हैं। कंपनी के दो JioTV Premium प्लान, 445 रुपये और 175 रुपये के हैं। दोनों ही प्लान्स का मकसद यूजर्स को एक ही ऐप के जरिए डेली डाटा के साथ भरपूर एंटरटेनमेंट देना है। आइए आपको इनके बेनिफिट्स के बारे में बताते हैं। यह भी पढ़ें- Jio यूजर्स के पास मौका! 200 रुपये से कम में अनलिमिटेड 5G का मजा, फ्री कॉलिंग भीजियो का 445 रुपये वाला प्रीपेड प्लान प्लान...