सीतामढ़ी, मई 9 -- सीतामढ़ी। जिले में शून्य से 18 वर्ष के बच्चों की दिव्यंगता जांच को लेकर प्रखंडवार स्वास्थ्य केन्द्रों पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन, स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को रीगा व बथनाहा में जांच शिविर आयोजित हुई। रीगा स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित जांच शिविर में कुल 30 बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराया गया। इसमें मेडिकल टीम द्वारा 28 बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए चिह्नित किया गया। इसी तरह बथनाहा स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित शिविर में 35 बच्चों की जांच हुई, इसमें 20 बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिया गया। इससे पहले बुधवार को बेलसंड व परसौनी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच शिविर लगाया गया। शिविर में मेडिकल टीम द्वारा बच्चों के दिव्यांगता की जांच की गई। दिव्यंगता की जांच के बाद चिह्नित बच्च...