सीतामढ़ी, अगस्त 3 -- रीगा। थाना क्षेत्र की बुलाकीपुर पंचायत अंतर्गत अशोगी वार्ड सात में एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था में उसके घर से मिला है। मृतका की पहचान अशोगी गांव निवासी सत्येंद्र कुमार साह की पत्नी हेमा देवी (25) के रूप में की गई। महिला का शव उसके घर में रस्सी के सहारे लटकी हुई मिली। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है। विवाहिता के संदेहास्पद स्थिति में शव मिलने की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया। घटना को लेकर कई तरह के चर्चा हो रही है। इधर, पुलिस ने महिला के पति समेत परिवार के तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं मृतका के मायके वालों को भी घटना की जानकारी पुलिस ने दी है। हालांकि, विवाहिता की मौत के कारणों का पता नही चल सका है। ससुराल पक्ष...