सीतामढ़ी, फरवरी 9 -- रीगा। थाना क्षेत्र के गनेशपुर बभनगामा पंचायत अंतर्गत बभनगामा गांव वार्ड-2 निबासी तपसी राय के 45 वर्षिये पुत्र जयप्रकाश राय की मौत सड़क हादसे में हो गई। उक्त घटना सुप्पी थाना क्षेत्र के नरहा-डुमरी मुख्य पथ पर बौधि मंदिर के समीप हुई। जानकारी के अनुसार जयप्रकाश राय अपने निजी काम से मोहनी मंडल गये थे लौटने के दौरान उक्त मंदिर के समीप अज्ञात स्कॉर्पियो ने ठोकर मार दिया जिससे बाइक सवार दो व्यक्ति बुरी तरीके से जख्मी हो गया। जिसकी पहचान बभनगामा गांव निवासी तपसी राय के करीब 40 वर्षिये पुत्र जयप्रकाश राय एवं सुंदर ठाकुर के पुत्र धर्मेंद्र ठाकुर के रूप में किया गया। जिसे स्थानिये लोगो की मदद सीतामढ़ी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सको ने जख्मी जयप्रकाश राय को मृत घोषित कर दिया घटना की खबर सुनते ही जयप्रकाश राय के...