सीतामढ़ी, मई 20 -- रीगा। थाना क्षेत्र के सिरौली द्वितीय पंचायत में विगत दिनों एक दुकानदार को कुछ बदमाशों ने उसी के दुकान के पास से उठाकर बगीचा में ले जाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद आसानी से फरार हो गए। घटना की बावत सिरौली वार्ड पांच निवासी जयराम सिंह के पुत्र मनोज सिंह ने थाने में आवेदन दिया है। इसमें बताया है कि विगत दिनों वह अपना दुकान बन्द कर घर जा रहा था। तभी पूर्व से घात लगाये बदमाशों ने जबरन दुकान से बगीचा में ले जाकर चाकू से वार कर दुकान की बिक्री का हजार ररुपया उसकी जेब से लूट लिया। गले का हनुमानी छीनकर चाकू से वार करते हुए फरार हो गया। इसमें उसके द्वारा कई लोगों को पहचान लिया गया। इसमें रमनगरा निवासी अंकित कुमार, कुणाल कुमार, मनीष कुमार, पोलो कुमार सहित अन्य अज्ञात लोग थे। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि प्राप्त आ...