सीतामढ़ी, मई 8 -- रीगा। थाना क्षेत्र के मिल चौक बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप से मंगलवार के दोपहर बाइक सवार दो झपट्टामारो ने एक रिटायर्ड सैनिक से रुपया झपट कर फरार हो गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार महेसिया पंचायत के बसंतपुर निवासी पूर्व सैनिक सीताराम साह रुपया निकलने बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा में आये थे। बताया गया कि बैंक से 80 हजार रुपया निकालकर जैसे ही ऑटो पर बैठे तो पीछे से बाइक सवार दो झपट्टामारो ने उनके हाथों से रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया। जिसकी सूचना तत्काल स्थानिये पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुचे थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रहे है। उक्त घटना को लेकर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पूर्व सैनिक जिनकी उम्र करीब 70 वर्ष है रुपया निकालकर जाने के दौरान...