सीतामढ़ी, मई 6 -- सीतामढ़ी। रीगा थाना क्षेत्र के बसतपुर में पंचायती कराने के बहाने बुलाकर बहनोई ने अपने भाइयों के साथ मिलकर अपने दोनों साले पर चाकू से हमला कर दिया। इसमें सीतामढ़ी नगर निगम क्षेत्र के कैलाशपुरी वार्ड-45 की पार्षद लखिया देवी के पुत्र विकास कुमार और धर्मेंद्र कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को इलाज के लिए आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजनों ने इलाज के डुमरा रोड के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पार्षद पुत्र व प्रतिनिधि विकास कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना सोमवार की है। घटना के बाद स्थानीय लोग व पंचायती में शामिल लोगों ने आरोपित बहनोई नंटून राय और उसके भाई रामबहादुर राय को पकड़ कर रीगा पुलिस के हवाले कर ...