सीतामढ़ी, अक्टूबर 5 -- रीगा। थाना क्षेत्र के स्थानीय मिल चौक के समीप शनिवार की दोपहर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दुर्गा पूजा पंडाल में बनाये गए तोरण द्वार पर आकशीय बिजली (ठनका) गिरा। हालांकि बारिश की वजह से उस समय वहां कोई व्यक्ति नहीं था। हालांकि उस जगह पर हमेशा भीड़ रहती है। ठनका गिरने के कारण तोरण द्वार के ऊपर लगे झंडा जल गया। स्थानीय व्यवसायी लालजी महाजन,चंदन प्रसाद,कृष्ना गुप्ता,संजय गुप्ता सहित अन्य लोगो ने बताया कि शनिवार की सुबह से मूसलाधार बारिश होने के कारण लोगो का आना जाना कम था। बारिश नही रहती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...