सीतामढ़ी, जून 10 -- रीगा। इन दिनों थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक सातवे आसमान पर है। लगातार क्षेत्र में चोरी, डकैती, लूट, हत्या एवं अन्य आपराधिक धटनाओं में इजाफा हो गया है। रविवार की रात अज्ञात चोरों ने थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से तीन बाइक की चोरी कर ली। जानकारी के अनुसार मिल कालोनी निवासी जगरनाथ सिंह के पुत्र पिंटू कुमार ने अपनी बुलेट बाइक को गणेशपुर पंचायत भवन के समीप से अज्ञात चोरों ने चुरा लिया। दूसरी ओर संग्राम फंदह गांव वार्ड 19 से राम लक्ष्मण महतो के पुत्र सोनू कुमार की बाइक और बिकाऊ महतो के पुत्र विजय महतो की बाइक उनके घर से बाहर से अज्ञात चोरों ने चंपत कर दिया। मामले को लेकर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि तीन बाइक चोरी की सूचना मिली है। एक के द्वारा आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ज्ञात हो कि बीते अप्र...