सीतामढ़ी, सितम्बर 8 -- रीगा,। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रीगा में महावीरी झंडा का झंडोत्सव हर्ष एवं उत्साह पूर्वक माहौल में मनाया गया। रविवार को लाखों की भीड़ सड़कों पर झंडा देखने उमड़ पड़ी। दो स्थानों पर रैन का आयोजन स्थानीय पूजा समिति की ओर से किया गया। एक स्थानीय फुटबॉल मैदान और दूसरा इमली बाजार चौक। फुटबॉल मैदान में संग्राम फंदह, पंचोली, गोविंद फंदह, बखरी, उफरौलिया आदि गांव के लोग अपने-अपने झंडा जुलूस के साथ पहुंचे, तो दूसरी ओर इमली बाजार स्थित रैन पर रीगा, मझौरा, कटहरा, पिपरा, रामनगर, शेरवा टोला आदि गांव का झंडा अपने-अपने जुलूस के साथ पहुंचा। रैन पर पहुंचते ही परंपरागत हथियों से लैश खिलाड़ी अपना अपना प्रदर्शन दिखाने लगा। मेला में पहुंचे लोग जमकर बाजार में खरीदारी की। खासकर बच्चों का खिलौना एवं महिलाओं के खाने पीने की वस्तु अधिक खर...