सीतामढ़ी, नवम्बर 15 -- सीतामढ़ी। माई बहन योजना, जीविका को स्थायी, 200 मिनट बिजली फ्री आदि विपक्ष के वायदों व बाहरी भगओ स्थानीय लाओ पर भाजपा की चुनावी मुद्दा भारी पड़ी। वोटरों ने मोदी, नीतीश की जोड़ी पर विश्वास जताते हुए रीगा विधानसभा से एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी बैधनाथ प्रसाद को भारी बहुमत से विजयी बनाया है। बैधनाथ प्रसाद ने कांग्रेस के अमित कुमार टुन्ना को 33125 मतो से हराकर पहली बार विधायक बने है। मंत्री मोतिलाल प्रसाद के टिकट कटने पर चुनावी मैदान में आए बैधनाथ प्रसाद पर भाजपा की सीट बचाने का बड़ी जिम्मेवारी थी। स्थानीय बनाम बाहरी का रंग देने में विपक्ष जुटा रहा। वहीं प्रियंका गांधी सहित कई बड़े नेताओं के सभाओं के बावजूद भाजपा की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सभा सब पर भारी पड़ी। केंद्रीय गृहमंत्री की यह सभा ने जैसे एनडीए कार्यकर्त...