किशनगंज, सितम्बर 21 -- किशनगंज। एक संवाददाता आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि छोटे से पड़ाव के साथ वर्ष 2018 में रीगल का सफर शुरू किया गया था और अब सात साल में कंपनी नंबर वन स्टार्च इंडस्ट्रीज के रूप में स्थापित होने जा रही है। पुराने कर्मचारियों को देखकर मैं बेहद खुशी महसूस कर रहा हूं। यह बातें रीगल रिसोर्सेस लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल किशोरपुरिया ने कहीं। शुक्रवार शाम कंपनी के प्रशाल में रीयल रिसोर्सेस लिमिटेड का सातवां स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर कंपनी के सीएमडी समेत सीएफओ साइकत चटर्जी, वरीय अधिकारी हरीश सिंह, एमबीबीएस बोसू बाबू, विवेक लील्ला, हिलाल बरभुइया और भांतगांव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बृजमोहन सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने मंच साझा किया। समारोह के दौरान बारी-बारी से विभागों के पुराने 95 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और ...