रांची, जुलाई 9 -- रांची, विशेष संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को संघ के अध्यक्ष डॉ एसएम अब्बास के नेतृत्व में प्रभारी कुलपति अंजनी कुमार मिश्रा से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति से विश्वविद्यालय के शिक्षक और शिक्षेतर कर्मचारियों का वेतन जारी करने की वैकल्पिक व्यवस्था करने का अनुरोध किया। वेतन जारी होने में देरी के कारण शिक्षक और कर्मचारी परेशान हैं। विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार का पद रिक्त होने से शिक्षकों व कर्मचारियों का वेतन जारी नहीं हो पाया है। प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति को बताया कि परीक्षा नियंत्रक का पद भी रिक्त हो गया है, जबकि प्रभारी रजिस्रट्रार के पद पर नियुक्ति 15 दिनों बाद भी नहीं हो पाई। ये दोनों पद महत्वपूर्ण हैं और दैनिक कार्यों में बाधा डाल रहे हैं। शिक्षकों...