नई दिल्ली, जून 9 -- बॉलीवुड फिल्मों की दीवानी हैं, और अक्सर एक्ट्रेस के गेटअप को देखकर एक्साइटेड हो जाती हैं, तो आज रब ने बना दी जोड़ी की तानी से लेकर सांवरिया की सकीना और जब वी मेट की गीत का लुक रीक्रिएट करेंगे। तानी की पटियाला सूट हो या सकीना का अनारकली सलवार सूट, Amazon आपके सभी डिमांड को पूरा करता है। आपको ज्यादा मेहनत न करना पड़े, इसीलिए आज मैं आपको बेस्ट लुक रीक्रिएट करने में मदद करूंगी। यहां Amazon से लेकर आएं हैं, कुछ बेस्ट आउटफिट ऑप्शन, जो एक नजर में आपके मन को भा जाएंगे। तो आइए हमारे साथ रीक्रिएट कीजिए, अपना बॉलीवुड ड्रीम लुक। रब ने बना दी जोड़ी से तानी का सिंपल पटियाला सलवार सूट लुक ट्राई करें: यह बेहद खूबसूरत सी पीले और लाल रंग की पटियाला सलवार सूट बिल्कुल तानी वाली वाइव दे रही है। पीले रंग के सूट पर एंब्रॉयडरी वर्क के साथ ही ...