जमशेदपुर, दिसम्बर 25 -- साकची स्थित सबल सेंटर सभागार में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत चिकित्सा पदाधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ. राजीव लोचन महतो प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित थे। प्रशिक्षण की शुरुआत में डॉ. राजीव लोचन महतो ने बताया कि जिले में इस वित्तीय वर्ष के दौरान नए कुष्ठ रोगियों की पहचान हुई है, जिनमें कुछ मरीज दिव्यांगता से ग्रसित पाए गए। उन्होंने बताया कि ऐसे मरीजों की रीकंस्ट्रक्टिव सर्जरी के माध्यम से दिव्यांगता को काफी हद तक ठीक किया जा रहा है, जिससे वे सामान्य जीवन की ओर लौट सकें। प्रशिक्षण सत्र में डॉ. राजीव लोचन महतो एवं खगेन दास गुप्ता ने कुष्ठ रोग के लक्षण, प्रकार, जांच प्रक्रिया, उपचार, रिएक्शन मैनेजमेंट, लेप्रा रिएक्शन, डीपीएमआर तथा सेल्फ केयर ...