जौनपुर, नवम्बर 20 -- खुटहन, हिन्दुस्तान संवाद। डिहियां गांव में बुधवार को रिटायर फौजी के खेत में उगी हरी फसल पालतू मवेशियों से चरा लेने के विवाद में पड़ोसी युवक ने फौजी की लाठी डंडा से पिटाई कर दिया। पीड़ित ने नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। गांव निवासी और फौज से रिटायर होने के बाद घर रहकर खेती करा रहे प्रभाकर तिवारी ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव के ही अनिल तिवारी उनके खेत में आलू की फसल को अपने पालतू मवेशियों से जबरदस्ती चरा लिया। विरोध करने पर लाठी डंडा से उनकी पिटाई भी कर दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...