लखनऊ, नवम्बर 18 -- गोसाईंगंज के हबुआपुर स्थित जेल से चंद दिन पहले रिहा हुआ एक युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ सोमवार को जेल पहुंचकर वॉच टॉवर पर चढ़ गया। जेल कर्मियों ने पकड़ने की कोशिश की तो दो युवक भाग निकले, जबकि जेल से हाल ही में रिहा हुए सतीश को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने साथियों संग एक बंदी से मिलने आया था। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। जेलर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जेलर ऋत्विक प्रियदर्शी ने गोसाईंगंज पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बाराबंकी के घुंघटेर थाना क्षेत्र के गोडिया खेर गांव निवासी सतीश यादव 11 नवंबर को जेल से रिहा हो चुका है। वह अपने दो अन्य साथियों के साथ सोमवार सुबह जेल के बाहर बने वॉच टॉवर नंबर छह पर चढ़ गया था। वॉच टॉवर नंबर 4 पर तैनात लोकेश कुमार व वॉच टॉवर 6 पर तैनात जेलकर...