जौनपुर, फरवरी 20 -- जफराबाद। लाइनबाजार क्षेत्र के सलखापुर गांव में बुधवार की शाम को विद्युत शार्ट सर्किट से रिहायशी पतरे में आग लग गई। इससे 90 हजार रुपये नगदी सहित लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। उक्त गांव निवासी लालबहादुर निषाद उर्फ लाला निषाद के घर में अचानक विद्युत शार्ट सर्किट आग लग गई। आग की चिंगारी ने पहले पतरे के साथ रखे हुए मड़हे को आगोश में ली। देखते-देखते पतरे का मकान भी जलने लगा। आग से घर में रखा 90 हजार रुपये नगद, सोने की चेन, अंगूठी, कपड़े सहित गृहस्थी का सारा सामान जल कर राख हो गया। गांव में आग लगने की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। ग्राम प्रधान ने घटना जी सूचना लेखपाल को दी। उधर अपना सब कुछ आग से गवां चुके लाला निषाद के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...