गोरखपुर, मई 10 -- भर्रोह, हिन्दुस्तान संवाद। गोला थाना क्षेत्र के नगवा भगवान गांव में बगल के अकोल्हा गांव का एक युवक अपने खेत की पराली जला रहा था। इसी दौरान आग ने गांव की रिहायशी झोपड़ी में पकड़ लिया। जिसका विरोध करने पर युवक महिला को पीटते हुए तमंचा निकाल लिया। गांव के लोगों ने युवक को तमंचा के साथ पकड़ कर धुनाई कर दी और पुलिस को सौंप दिया। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। पीड़िता ने तहरीर दे दी है। खबर लिखे जाने तक मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ था। वैसे दोनों परिवारों के बीच पुरानी रंजिश बताई जा रही है। गांव की सुमन पुत्री रामसकल ने तहरीर में लिखा है कि शनिवार को सुबह सात बजे के लगभग इसी ग्राम पंचायत के अकोल्हा टोले का रहने वाला एक व्यक्ति हमारी झोपड़ी में आग लगा दिया। जिससे झोपड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई। जब हमने विर...