जौनपुर, अप्रैल 24 -- बरईपार(जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। तेजीबाजार थाना क्षेत्र के बनगवां में बुधवार को दिन में करीब 11 बजे लगी आग से एक रिहायशी छप्पर जलकर राख हो गया। उसमें झुलसकर वृद्ध दंपति की मौत हो गई। जब तक गांव के लोग आग पर काबू पाते तब तक करीब आधा दर्जन मवेशी भी मर गए। ग्रामीणों ने अज्ञात कारणों से आग लगने की बात कही तो वहीं पुलिस ने शार्ट सर्किट से अगलगी की आशंका जताया है। बनगवां के गौतम बस्ती स्थित अमृत लाल के रिहायशी छप्पर में अचानक आग लग गई। तेज हवा के कारण आग बगल के साधू गौतम के छप्पर में भी पकड़ ली। यह देख 73 वर्षीय साधू गौतम अपनी 70 वर्षीय बीमार पत्नी शोभावती देवी को बचाने दौड़े। लेकिन आग इतनी तेज थी कि उसी की चपेट में आकर झुलस गए और वहीं पर गिर पड़े। गांव वाले जब तक आग बुझाने के लिए दौड़ते तब तक काफी चीजें जल चुकी थीं। गांव...