फरीदाबाद, फरवरी 7 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिला नगर योजनाकार (डीटीसी) इन्फोर्समेंट की ओर से शुक्रवार को शहर के पॉश इलाकों में अवैध व्यावसायिक गतिविधियों एवं डबल यूनिट मकानों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। ईराज गार्डन और आईपी कॉलोनी में 60 से अधिक मकानों पर नोटिस चस्पा किए गए। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि एक माह में यदि अवैध व्यावसायिक गतिविधियों को बंद नहीं किया गया तो घरों को सील कर दिया जाएगा। इरोज गार्डन आरडब्ल्यूए ने डीटीपी इन्फोर्समेंट विभाग को शिकायत दी थी कि कुछ रिहायशी मकान में व्यावसायिक गतिविधियां चलाई जा रही हैं। जिस पर डीटीपी इन्फोर्समेंट राहुल सिंगला ने तुरंत संज्ञान लेते हुए जेई निरंजन सैनी, जेई सचिन, संदीप और लोकेश की एक टीम गठित की। मौके पर सभी घरों के मालिकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। शुक्रवार को सभी मकानों प...