कुशीनगर, नवम्बर 7 -- कुशीनगर।‌ नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के रिहायशी इलाकों में आए दिन अजगर सांप दिखने से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। गुरुवार की सुबह बेवला घाट के माफ़ी टोला निवासी मिथलेश पुरी के घर के समीप एक खेत में और दिलीप गिरी के घर समीप विशालकाय अजगर सर्प दिखे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम पहुंची, लेकिन पकड़े नहीं जा सके। खड्डा की रेंजर अमृता सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भेज दी गई थी। वन विभाग की टीम व ग्रामीणों ने मिलकर अजगर सांपों को घंटों खोजा, लेकिन नहीं मिले। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह और शाम इधर अजगर सांप देखे जा रहे हैं। गांव के जगदीश यादव, वैद्यनाथ, हरि, बेचन, तिलकधारी, शत्रुध्न, परमात्मा, दिलीप, दुलारे तथा वन विभाग सिंहासन यादव, रामऔतार आदि ने बताया कि काफी खोजबीन के बाद भी स...