मेरठ, सितम्बर 27 -- स्वाट टीम और परतापुर पुलिस ने अवैध पटाखा फैक्ट्री पर बड़ी कार्रवाई की है। परतापुर में अछरौंडा रोड पर रिहायशी इलाके में चलाई जा रही फैक्ट्री पर छापा मारकर करीब 10 लाख रुपये के पटाखे बरामद किए गए। इसके आसपास ही आरोपियों ने दो गोदाम भी बनाए हुए थे। सूचना पर एसडीएम, सीओ ब्रह्मपुरी, विस्फोटक दस्ता और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। फिलहाल फैक्ट्री और गोदाम को सील कर दिया है। गुलाल के नाम पर पटाखों का कारोबार फैक्ट्री का मालिक चंदन सिंह परतापुर की इंदिरापुरम कॉलोनी निवासी है। चंदन ने के-विद्या प्लास्टिक एंटरप्राइजेज के नाम से गुलाल बनाने का लाइसेंस ले रखा है और अछरौंडा रोड पर एक रिहायशी इलाके में फैक्ट्री बनाई हुई है। हालांकि आरोपी गुलाल बनाने की आड़ में कई साल से अवैध रूप से पटाखे बनाने का धंधा कर रहा है। इससे पहले भी वह इंद्रा...