बिजनौर, अगस्त 28 -- बढ़ापुर। रिहायशी इलाके में गुलदार की दस्तक से ग्रामीण चिंतित है। क्षेत्र के मौजा सेजरामपुर में पिछले एक सप्ताह में गुलदार ने एक गाय व दो पालतू कुत्तों को मार डाला। गांव में बढ़ती घटना को देखते हुए वन विभाग ने गुलदार पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया है। बढ़ापुर-रामजीवाला मार्ग पर मौजा सेजरामपुर में बीते एक सप्ताह से गुलदार ने आतंक मचा रखा है। गुलदार ने दो दिन पहले पप्पू पुत्र सुक्खे की पशुशाला में बंधी गाय पर हमलाकर मार डाला। वही एक सप्ताह पहले गुलदार वीरेंद्र सिंह और गौतम सिंह के पालतू कुत्ते को उठा ले गया था। गांव में लगातार गुलदार की दस्तक से ग्रामीणों में भय बना हुआ है ग्रामीणों ने घटना के बारे में वन विभाग को जानकारी दी। सूचना पर बढ़ापुर वन विभाग की टीम बुधवार को गांव पहुंची और प्रीतम सिंह के खेत में गुलदार को पकड़ने के लिए पि...