बक्सर, नवम्बर 20 -- बक्सर, हिप्र। शहर के अतिव्यस्त जमुना चौक के समीप मुख्य सड़क के किनारे आए दिन शौच की गंदगी फैले रहने से हर तरफ बदबू फैली रहती है। नतीजन मुख्य सड़क से गुरजने वाले राहगीरों को नाक-मुंह ढंकना पड़ता है। जबकि यह शहर का सबसे रिहायशी इलाका है। शौच की बदबू से आसपास दुकानदारों और राहगीरों में कई तरह की बीमारियों का डर सताता रहता है। दरअसल, जमुना चौक से मुनीम चौक की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे एक खंडहरनुमा मकान है। जहां हर तरफ कचरों का अंबार लगा रहता है। इसके वजह से यहां सुअर व आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। इतना हीं नहीं यहां के आसपास के दुकानदार व स्थानीय लोग बिना लोक-लज्जा व शर्मिदगीं के खुले में ही दिनभर शौच करते है। जिसके वजह से यहां पेशाब की दुर्गंध फैली रहती है। जबकि इस मार्केट में काफी संख्या में महिलाएं आती ह...